Hindi, asked by ankurgupta33, 11 months ago

Karak ki paribhasha udaharan sahit likhiye ​

Answers

Answered by 1411nkraj
1

Answer:

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप की वजह से एक वस्तु की दूसरी वस्तु से संबंध का पता चले उसे संबंध कारक कहते हैं। इसके विभक्ति चिन्ह का , के , की , रा , रे , री आदि होते हैं। इसकी विभक्तियाँ संज्ञा , लिंग , वचन के अनुसार बदल जाती हैं।

Answered by sonakshigupta51
4

Answer:

कारक क्या होता है :-

कारक शब्द का अर्थ होता है – क्रिया को करने वाला। जब क्रिया को करने में कोई न कोई अपनी भूमिका निभाता है उसे कारक कहते है। अथार्त संज्ञा और सर्वनाम का क्रिया के साथ दूसरे शब्दों में संबंध बताने वाले निशानों को कारक कहते है विभक्तियों या परसर्ग जिन प्रत्ययों की वजह से कारक की स्थिति का बोध कराते हैं उसे विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।

कारक के उदाहरण :-

(i) राम ने रावण को बाण मारा।

(ii) रोहन ने पत्र लिखा।

(iii) मोहन ने कुत्ते को डंडा मारा।

कारक के भेद (Kaal Ke Bhed):-

1. कर्ता कारक

2. कर्म कारक

3. करण कारक

4. संप्रदान कारक

5. अपादान कारक

6. संबंध कारक

7. अधिकरण कारक

8. संबोधन कारक

Similar questions