कथा सम्राट प्रेमचंद का जन्म स्थान कहा है
Answers
कथा सम्राट प्रेमचंद का जन्म स्थान, बनारस शहर से 4 मील दूर लमही गांव में हुआ। इनका जन्म की तिथि 31 जुलाई 1880. हिंदी साहित्य की बात की जाए तो प्रेमचंद का खास स्थान है। प्रेमचंद की कहानियां आज भी चर्चित हैं, उन्होंने काफी सारी कहानियाँ प्रेम कथा पे भी लिखी है।
प्रेमचंद का जन्म ३१ जुलाई १८८० को वाराणसी के निकट लमही गाँव में हुआ था।
प्रेमचंद का नाम असली नाम धनपत राय था। प्रेमचंद के पिता मुंशी अजायब लाल थे ।
प्रेमचंद की माता का नाम आनन्दी देवी था।
प्रेमचंद ने लघु आकार की विभिन्न कथा-कहानियां रची हैं। उन्हें कथा सम्राट की उपाधि प्रदान की गई। उनका कृतित्व संक्षेप में निम्नवत है-
उपन्यास- वरदान, प्रतिज्ञा, सेवा-सदन(१९१६), प्रेमाश्रम(१९२२), निर्मला(१९२३), रंगभूमि(१९२४), कायाकल्प(१९२६), गबन(१९३१), कर्मभूमि(१९३२), गोदान(१९३२), मनोरमा, मंगल-सूत्र(१९३६-अपूर्ण)।
नाटक- संग्राम(१९२३), कर्बला(१९२४) एवं प्रेम की वेदी(१९३३)
जीवनियाँ- महात्मा शेख सादी, दुर्गादास, कलम तलवार और त्याग, जीवन-सार(आत्म कहानी)