कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और
इसके क्या कारण है ?
के कथावाचक और हरिहर काका के बीच मधुर, आत्मीय और
गहरे संबंध है। इस संबंध के मुख्य कारण निम्नलिखित है
O→ हरिहर काका कथावाचक के पडोसी थे।
®→ कथावाचक की मां के अनुसार हरिहर काका ने से
बचपन में बहुत दुलार-प्यार किया था।
D- कथावाचक के बड़े होने पर उसकी पहली दोस्ती हरिहर
काका के साथ ही हुई थी। दोनों आपस
बहुत
खुलकर बाते करते थे।
में
ही
Answers
Answered by
1
Answer:
कथावाचक और हरिहर के बीच मधुर, आत्मीय और गहरे संबंध है। इस संबंध के मुख्य कारण थे – कथावाचक और हरिहर काका का पड़ोसी होना, बचपन में हरिहर काका का कथावाचक को खूब प्यार और दुलार देना था तथा बड़ा होने पर कथावाचक और हरिहर काका का आपस में मित्रता का संबंध स्थापित हो जाना। जिसके कारण हरिहर काका और कथावाचक आपस में खुलकर बातचीत करते थे।
Explanation:
hope it helps you
Answered by
0
Answer:
Hii Mate✌
Above is your Answer.
Thanks..
Follow.Me✌☺
Attachments:
Similar questions