Hindi, asked by sashmithasashmitha90, 10 months ago

कठपुतली को अपने पावों पर खड़ी होने की इच्छा है,लेकिन वह कयो नही खड़ी होती?​

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

Explanation:

कठपुतली को अपने पांव पर खड़े होने की इच्छा है लेकिन वह खड़ी नहीं हो पाती क्योंकि वह दूसरों की ग़ुलाम है उसका पूरा शरीर धागों में बंधा हुआ है उसे उनके इशारों पर नाचना पड़ता है वह मनचाहा नहीं कर पाती। धागे में बंधना उसे पराधीनता लगती है । स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए केवल इच्छा ही नहीं क्षमता की भी जरूरत होती है जो कठपुतली में नहीं है।

Answered by sanu7B
3

Answer:

अपने पांव पर खड़े होने के बावजूद खड़ी नहीं होती है क्योंकि उसमें अपने पैरों पर खड़े होने की शक्ति नहीं है केवल इच्छा के दम पर अपने पैरों पर खड़े होने का जोखिम नहीं उठा पाती वह डर जाती हैं कि कहीं इस में उसे था उन्हें कठपुतलियों को कुछ ना हो जाए।

Similar questions