Chemistry, asked by hemlatamandavi981, 2 months ago

कड़वे बादाम का तेल किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by nvraj9835
8

Answer:

कड़वा बादाम का तेल (तुर्की) कड़वा बादाम का तेल एक पीला पीला, थोड़ा सुगंधित तेल है जिसे ठंडे दबाने से बादाम के पेड़ के बीजों से प्राप्त किया जाता है। कड़वे बादाम तेल (तुर्की) के साथ, आप जल्दी से खरीद सकते हैं और इस उत्पाद तक पहुंच सकते हैं! कड़वे बादाम का तेल: कड़वा बादाम का तेल त्वचा के लिए कई फायदे हैं।

Answered by Anonymous
0

कड़वे बादाम का तेल बेन्जैल्डिहाइड को कहते हैं ।

  • बेन्जैल्डिहाइड का स्वाद कड़वा होता हैं और उसे कड़वा बादाम का तेल भी कहा जाता हैं । (ऑयल of बिटर एलमंड्स)

  • इसका केमिकल फॉर्मूला हैं : C6H6.CHO .

  • यह कड़वे बादाम में पाया जाता हैं । यह ग्लूकोसाइड , ऐमिग्डालिन के अंदर विद्यमान रहता हैं ।

  • इसको हम जलीय विश्लेषण द्वारा ग्लूकोज और हाइड्रोसायनिक अम्ल के साथ प्राप्त कर सकतें है।

  • यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं।
Similar questions