Kauwa chala hans ki chaal ka vakya prayog
Answers
Answered by
16
hey
here is ur answer
----------------------------------------------
रोहित को पढ़ाई करने के लिए बोला गया । वह पेट दर्द का बहाना करके खेलने जा ही रहा था कि उसके पिता ने उसे देख लिया ।
ये तो कौआ चला हंस की चाल वाली बात हो गयी
---------------------------------------------------
hope it helps
here is ur answer
----------------------------------------------
रोहित को पढ़ाई करने के लिए बोला गया । वह पेट दर्द का बहाना करके खेलने जा ही रहा था कि उसके पिता ने उसे देख लिया ।
ये तो कौआ चला हंस की चाल वाली बात हो गयी
---------------------------------------------------
hope it helps
Answered by
0
उपरलिखित मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग नीचे दिया गया है-
- पूरा मुहावरा है, "कौवा चला हंस की चाल, अपनी ही चाल भूल बैठा।"
- अर्थ-अपने निजी गुणों को नकार कर उन्हें भूल जाना।
- कभी-कभी लोग अपने गुणों को महत्त्व न देकर दूसरों के गुणों से प्रभावित होकर उनकी नकल करने का प्रयास करते हैं। इस सब में वे अपने गुण भी भूल जाते हैं। न वे अपनी पहचान बना कर रख पाते हैं और न ही कोई और मनुष्य बन पाते हैं।
- वाक्य प्रयोग-निशा को नृत्य कला में महारथ हासिल थी किंतु उसने चारु की नकल कर नाटक में भाग ले लिया। अब न उससे नाटक होता है न नृत्य। ये तो वही बात हो गई, कौवा चला हंस की चाल अपनी ही चाल भूल बैठा।
#SPJ2
Similar questions