Hindi, asked by narayanasuthara19868, 1 month ago

कवि ने किस का राज्य परम सुंदर बताया नहीं?​

Answers

Answered by shishir303
1

कवि ने किसका राज्य परम सुन्दर बताया है ?

(अ) प्रेम (ब) सुख  (ग) उपरोक्त में से कोई नहीं​

सही उत्तर है...

➲ (अ) प्रेम

⏩ कवि ने प्रेम का राज्य परम सुंदर बताया है।

‘पथिक’ कविता में कवि कहता है...

अहा ! प्रेम का राज परम सुंदर, अतिशय सुंदर है

अर्थात कवि प्रकृति के सुंदर रूप पर मोहित हो उठा है और प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य से अभिभूत होकर वह उसे सबसे अधिक सुंदर कहकर स्वयं को होने वाले अपने परम आनंद को अभिव्यक्त कर रहा है। इस तरह कवि ने प्रेम के राज्य को परम सुंदर बताया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बादलों की माला किसके सम्मुख नृत्य करती है ? {अ} चंद्रमा {ब} सूर्य {द} कोई नहीं {स} समुद्र

https://brainly.in/question/46652886

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions