Hindi, asked by omsingh9704, 11 months ago

कविता के आलोक में सैनिक के जीवन की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए भाव स्पष्ट कीजिए - 'राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो I

Answers

Answered by bhatiamona
6

कैफी आज़मी’ द्वारा रचित कविता ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में कविता के आलोक में कवि सैनिक जीवन की चुनौती में कवि द्वारा ‘राम भी तुम, लक्ष्मण तुम्ही साथियों’ में कवि का आशय है कि जिस तरह राम और लक्ष्मण ने माँ सीता की रक्षा की थी। उसी तरह भारत माता माँ सीता की तरह है और भारत की रक्षा करने वाले सैनिक राम और भारत के देशवासी लक्ष्मण की तरह हैं और इन सब को मिलकर देश की रक्षा करनी है। कविता में राम और लक्ष्मण का जब रावण ने सीता का अपहरण कर लिया तो राम और लक्ष्मण का परम कर्तव्य था कि वह सीता की अस्मिता की रक्षा करें।

उन्होंने अपने इस कर्तव्य का बखूबी पालन किया। उसी तरह भारत माता की अस्मिता पर कोई आंच आए तो सैनिकों और प्रत्येक देशवासियों का परम कर्तव्य है कि वह भारत माता की अस्मिता की रक्षा करें। इसलिए राम और लक्ष्मण भारत के सैनिक और भारत के देशवासी हैं और भारत के मान सम्मान की रक्षा करना सब का परम कर्तव्य है।

Similar questions