कव्वाली काव्य विधा के बारे में अपने विचार लिखिए।
Attachments:
Answers
Answered by
118
• कव्वाली काव्य विधा ' के बारे में अपने विचार लिखिए ।
उत्तर : कव्वाली आम जनता से लेकर शिक्षित वर्ग तक की पसंद की एक लोकप्रिय काव्य विधा है । इसकी मुख्य विशेषता , कव्वाली गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के बीच किसी विषय को लेकर नोक - झोंक होती है । इसमें प्रतियोगी कलाकार जब एक - दूसरे की काव्य पंक्तियों पर नहले पर दहला जड़ते हैं , तो श्रोताओं के मुंह से । अनायास ही तारीफों की बरसात होने लगती है । श्रोता अच्छे कलाकारों की कव्वाली सुनने में पूरी रात गुजार देते हैं , फिर भी उनका मन नहीं मरता । कव्वालियों में कल्पना पक्ष प्रमुख होता है और उपमाओं की भरमार होती है । कव्वाली गायक किसी बात का उदाहरण देते - देते कहींभटक जाता है , तो भी वह बड़ी खूबसूरती के साथ फिर अपने विषय पर लौट आता है । लोकप्रियता के कारण कव्वाली को कई फिल्मों में भी समाहित किया गया है । कव्वाली गायकों में से कुछ के नाम तो लोगों की जबान पर होते हैं ।
उत्तर : कव्वाली आम जनता से लेकर शिक्षित वर्ग तक की पसंद की एक लोकप्रिय काव्य विधा है । इसकी मुख्य विशेषता , कव्वाली गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के बीच किसी विषय को लेकर नोक - झोंक होती है । इसमें प्रतियोगी कलाकार जब एक - दूसरे की काव्य पंक्तियों पर नहले पर दहला जड़ते हैं , तो श्रोताओं के मुंह से । अनायास ही तारीफों की बरसात होने लगती है । श्रोता अच्छे कलाकारों की कव्वाली सुनने में पूरी रात गुजार देते हैं , फिर भी उनका मन नहीं मरता । कव्वालियों में कल्पना पक्ष प्रमुख होता है और उपमाओं की भरमार होती है । कव्वाली गायक किसी बात का उदाहरण देते - देते कहींभटक जाता है , तो भी वह बड़ी खूबसूरती के साथ फिर अपने विषय पर लौट आता है । लोकप्रियता के कारण कव्वाली को कई फिल्मों में भी समाहित किया गया है । कव्वाली गायकों में से कुछ के नाम तो लोगों की जबान पर होते हैं ।
dikshu1303:
Thnx
Answered by
20
Explanation:
I hope this ans. will help you
Attachments:
Similar questions