कवक के प्रमुख चार लक्षण लिखिए
Answers
Answered by
11
ये सभी सूकाय (thalloid) वनस्पतियाँ हैं, अर्थात् इनके शरीर के ऊतकों (tissues) में कोई भेदकरण नहीं होता; दूसरे शब्दों में, इनमें जड़, तना और पत्तियाँ नहीं होतीं तथा इनमें अधिक प्रगतिशील पौधों की भाँति संवहनीयतंत्र (vascular system) नहीं होता।
Answered by
4
Answer:
mark as brilliant plz yaar
Explanation:
कवक (Fungi) पर्णहरित रहित (Non-Chlorophyllous) होते हैं, ये परपोषी होते हैं और इनका शरीर भी सूकाय या थैलस होता है.
ये मुख्यत: नम स्थानों पर पाये जाते हैं जैसे-लकड़ी के सड़े-गले टुकड़े, चमड़े, भोज्य पदार्थ आदि .
कवक की 100,000 से भी अधिक स्पीशीज हैं.
इनमें से कुछ एक कोशिकीय हैं जैसे यीष्ट, कुछ जटिल हैं जैसे मशरूम .
कुछ विषमपोषी जीवाणुओं की तरह कवक भी प्रमुख अपघटक हैं .
और जैव मंडल में अकार्बनिक संसाधनों के पुन: चक्रण में उनके कार्य नितान्त आवश्यक हैं.
कुछ परजीवी कवक पौधों तथा जंतुओं में रोग भी उत्पन्न करते हैं.
Similar questions