Hindi, asked by kuku22, 1 year ago

Kavita khilone wala ki short summary?

Answers

Answered by aroravansh2181
3
kavita khilone wala ki short summary
Answered by AnamSiddiqui28
5
सर पर ले कर एक टोकरी ,गीत सुनाता आया

दौड़ पड़े हैं  नन्हें बच्चे  खिलौनेवाला आया

हाथ में उसके  है इकतारा ,मधुर बड़ी झंकार

बाँट रहा बच्चों  को है  वो   सपनों का संसार

कौतुहल  है  छलक रहा ,मुनिया के मुखड़े से

बनी हुई है प्यारी घिन्नी ,कागज के टुकड़े से

मिटटी का है शेर, सिपाही,छोटा सा इक घर है

गदा खरीद के मुन्ना बोला ,अब न कोई डर  है

चुन्नू  ने  तलवार  खरीदी ,किया  गदे  पर वार

छिड़ गयी आपस में बच्चों की एक नई तकरार

बड़े  शौक  से  मुन्नी ले  आई  खरीद इकतारा

नहीं निकल पाया कोई सुर ,दे जमीन पर मारा

यूँ  ही  सपने  बिकते  रहते ,मन  भोला  भरमाया

नई है गलियां ,नया मोहल्ला ,खिलौनेवाला आया


Is this the Story u want..


Similar questions