Hindi, asked by bittumeht, 1 year ago

kavitri dwara Mukti ke liye ke Jane Wale Prayas vyarth Kyu ho rahe hain​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कवयित्री द्वारा मुक्ति के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ क्यों हो रहे हैं ?

उत्तर : कवयित्री द्वारा मुक्ति के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ इसलिए हो रहे है क्योंकि वह इस संसारिकता तथा मोह के बंधनों से मुक्त नहीं हो पा रही है | वह प्रभु की भक्ति सच्चे दिल से नहीं कर  पा रही है | कवयित्री को लग रहा है कि उम्र निकलती जा रही है , मृत्यु नजदीक आ रही है , परंतु भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे है | उसके द्वारा किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ हो रहे है |

Similar questions