(ख) चौरी-चौरा नामक स्थान ।
चोरी चोरी ना मुस्तान चौरीचौरा नामक स्थान
Answers
चौरा-चौरी नामक स्थान...
✎... चौरा-चौरी नामक स्थान वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में स्थित एक कस्बा है।
चौरा-चौरी नामक स्थान भारत की आजादी से पहले ब्रिटिश भारत के संयुक्त प्रांत के गोरखपुर जिले में स्थित था। यही संयुक्त प्रांत वर्तमान का उत्तर प्रदेश है। चौरा-चौरी गाँव में होने वाला चौरा-चौरी कांड महात्मा गाँधी द्वारा देश की आजादी के लिये चलाने जाने वाले असहयोग आंदोलन के दौरान होने वाले इन हिंसासात्मक प्रदर्शन के लिए कुख्यता है।
चौरा-चौरी गाँव में ही 4 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी, जिससे 22 पुलिसकर्मी जल कर मर गए। इस हिंसात्मक घटना से दुखी होकर ही महात्मा गाँधी ने 12 फरवरी 1922 को समय से पहले ही असहयोग आंदोलन को समाप्त घोषित कर दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन कब और किस घटना के कारण समाप्त कर दिया?
https://brainly.in/question/12094891
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank