(ख) फ़र्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को हीकविता लिखना क्यों कहा गया है?
Answers
फ़र्श पर सभी के द्वारा कुछ न कुछ काम करने की बात कविता में हुई है, मगर महरी के काम को ही कविता लिखना इसलिए कहा गया है क्योंकि :
महरी की भूमिका हमारे जीवन में कुछ अधिक होती है। वह हमारे जीवन के सारे सुख-दुख की गवाह होती है। हालांकि झाडू एवं पोछा करने से उसके हाथों में छाले पड़ जाते हैं, फिर भी महरी उन छालों वालों हाथों से वो फर्श पर बिखरी हुई सारी गंदगी को इकट्ठा कर लेती है। इस प्रकार से हर दिन वह फर्श पर एक नई कविता लिख जाती है। फर्श फिर से स्वच्छ और निर्मल हो जाती है। झाडू एवं पोछा लगाते वक्त फर्श पर कुछ कतारें बन जाती है । कवि ने इन्हीं कतारों को कविता कहा है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नजर आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।
https://brainly.in/question/17211953
(क) कविता में फ़र्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते हैं?
brainly.in/question/17211949
Explanation:
(ख) महरी के काम को ही कविता लिखना कहा गया है क्योंकि वह झाड़ू लगाती है। फिर पोंछा लगाती है और पोंछा लगाते समय कुछ लाइनें छोड़ देती है, इसी को कविता कहा गया है।