खुली अर्थव्यवस्था स्वायत्त व्यय खर्च गुणक बंद अर्थव्यवस्था के गुणक की तुलना में छोटा क्यों होता है?
Answers
घरेलू मांग का एक हिस्सा विदेशी वस्तुओं के लिए होता है | इसलिए खुली अर्थव्यवस्था गुणक बंद अर्थव्यवस्था से छोटा होता है
खुली अर्थव्यवस्था गुणक बंद अर्थव्यवस्था से छोटा होता है, क्योंकि घरेलू मांग का एक हिस्सा विदेशी वस्तुओं के लिए होता है | अतः स्वायत्त मांग में वृद्धि से बंद अर्थव्यवस्था की तुलना में निर्गत में कम वृद्धि होती है| इससे व्यापार शेष में भी गिरावट होती हैं |
खुली अर्थव्यवस्था - घरेलू वस्तु की माँग, वस्तु की घरेलू माँग ( उपभोग, निवेश,सरकारी खर्च) और निर्यात घटा आयात के योग के बराबर होता है |
बंद अर्थव्यवस्था - एक बंद अर्थव्यवस्था माल या सेवाओं का आयात या निर्यात नहीं करेगी, और स्थानीय रूप से उनकी जरूरतों के आधार पर आत्मनिर्भर हो जाएगी।
स्वायत्त मांग- अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक लेनदेनों को तब स्वायत्त कहा जाता है जब लेनदेन, अदायगी संतुलन में विषमता को पूरा करने के अलावा, किसी और कारणवश किये जाते है|
समायोजित लेनदेनों का निर्धारण अदायगी-संतुलन (आयात-निर्यात 'केवल वस्तुओं का', व्पापार संतुलन, अदृश्य मदें इत्यादि) की विषमता द्वारा होता हैं|
Know More
Q.1.- खुली अर्थव्यवस्था का अर्थ लिखिए।
Click here- https://brainly.in/question/15496036
Q.2.- खुली अर्थव्यवस्था का एक लाभ बताइए।
Click here- https://brainly.in/question/13864189
Q.3.- समग्र माँग को खुली तथा बंद अर्थव्यवस्था में समझाइए।
Click here- https://brainly.in/question/15499199