Hindi, asked by Seilen4491, 1 day ago

(ख) 'संघर्ष ही जीवन है' इस आशय को 'बनफूल' कविता के माध्यम सेस्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

(ख) 'संघर्ष ही जीवन है' इस आशय को 'बनफूल' कविता के माध्यम सेस्पष्ट कीजिए।​

मैं हूँ बनफूल कविता भारत भूषण द्वारा लिखा गया है | कविता में जीवन में संघर्ष के बारे में बताया गया है |

इस सृष्टि में मनुष्य हो या प्राणी में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक सबकी ज़िन्दगी में संघर्ष होता है | संघर्ष ही जीवन है । जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है ।  

जो लोग इन संघर्षों का सामना करने से डर जाते  हैं, वे जीवन से भी हार जाते हैं, जीवन भी उनका साथ नहीं देता ।

मंजिल और ज़िन्दगी में कामयाब बनने के लिए संघर्ष जरूरी है , संघर्ष से हम सब कुछ हासिल कर सकते है | बार-बार हार के भी हिम्मत रखना और मेहनत करने के साथ अपने लक्ष्य  की तरफ कदम बढ़ाना ही संघर्ष है। जीवन एक संघर्ष है एंव इसका सामना प्रत्येक व्यक्ति को करना पड़ता है। हमें कभी भी संघर्ष डरना नहीं चाहिए | संघर्ष के बिना कोई भी  सफलता नहीं पा सकता है।

किसी ने सत्य ही कहा जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए का मूल मंत्र संघर्ष है | संघर्ष  करने से हम जीवन में सब कुछ पा सकते है | हमारे द्वारा किया गया संघर्ष कभी भी व्यर्थ नहीं जाता | हमें परिश्रम का फल हमेशा मिलता है | जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है । इस सृष्टि में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक, सभी किसी-न-किसी रूप में संघर्ष करना पढ़ता हैं । इस जीवन के संघर्ष पर जीत हासिल परिश्रम के द्वारा ही कर सकते है | सफलता व कामयाबी की चाहत बिना परिश्रम के नहीं पूरी कर सकते | हमें परिश्रम करने से कभी नहीं डरना चाहिए और जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए |

Similar questions