Hindi, asked by achmad5723, 1 year ago

(ख) तुम्हें अगर अपने तीन साल के हिंदी सीखने की बात को कहने को कहा जाए तो उसके लिए क्या-क्या करोगे?

Answers

Answered by shishir303
0

ये प्रश्न ‘एक खिलाड़ी की कुछ यादें’ पाठ से लिया गया है। ये एक संस्मरण है। जिसके लेखक ‘केशवदत्त’ हैं। इस पाठ में लेखक ने हाकी के खेल से जुड़ी कुछ यादों का वर्णन किया है।

हमें अगर अपने तीन साले के हिंदी सीखने की बात को कहने को कहा जाये तो उसके लिये हम पहले हिंदी की वर्णमाला के सारे वर्णों को भलीं-भांति लिखना, पहचाना और पढ़ना सीखेंगे। फिर हम स्वर व व्यंजनों में भेद करना सीखेंगे। फिर हम हिंदी के संपूर्ण व्याकरण को सीखेंगे। हिंदी को बोलने का अभ्यास करेंगे।

हिंदी के सीखने की प्रक्रिया में हम हिंदी फिल्मों, हिंदी गानों तथा हिंदी के समाचार पत्रों का भी  भी सहयोग ले सकते हैं।

हिंदी एक अत्यन्त सरल भाषा है, जिसका व्याकरण भी अत्यन्त सरल है। ये जैसी लिखी जाती है बिल्कुल जाती है। इस सब कारणों से हम हिंदी को जल्दी सीख सकेंगे। हिंदी की सरलता के कारण तीन साल का समय बहुत अधिक है हिंदी सीखने के लिये। हमें विश्वास है हम इससे कम समय में ही हिंदी अच्छी तरह सीख जायेंगे।

Similar questions