khali dimag saitan ka ghar vakya Mein prayog
Answers
एक आदमी अपने गाँव से शहर पैसे कमाने जा रहा था तो हुआ ये कि वह आदमी एक जंगल के रास्ते से जा रहा था रास्ते में उसने एक चिराग देखा उसने उठाया ओर उसको हाथों से घिसा तो उसमें से एक जिन प्रकट हो गया जैसे ही वह प्रकट हुआ तो उसने कहा कि आपने मुझे इस कैद से बाहर निकाला हैं तो कहों मेरे आका मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ | उस आदमी ने पूछा कि तुम कुछ भी कर सकते हो जिन ने कहा हाँ आप हुकम तो कीजिये तो उस आदमी ने सोचा कि मुझे तो ये जिन मिल गया हैं मुझे अब शहर जाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि मुझे चाहिए वो तो जिन लाकर दे देगा |
लेकिन उस जिन ने उस आदमी के सामने एक शर्त रखी कि आप मुझे खाली मत छोड़ना मुझे कुछ न कुछ काम देते रहना | अगर आपने मुझे खाली छोड़ा तो मैं आपको खा जाऊंगा | उस आदमी ने सोचा कि मेरे पास तो बहुत काम हैं मैं इसको खाली रहने ही नहीं दूंगा | और वो अपने गाँव वापस चला गया तो अब उसने जिन से कहा कि मेरे लिए एक अच्छा सा घर बनाओं अब जिन तो जिन हैं उसने पल भर में ही घर बना दिया | फिर उसने पैसे के लिए बोला कि मुझे बहुत सारे पैसे चाहिए जिन ने कुछ पल में ही पैसों का ढेर लगा दिया अब उस आदमी को जो – जो काम याद थे उसने करा लिए अब उसको कुछ भी याद नहीं आ रहा था कि अब क्या काम दूँ इसको अगर मैंने कुछ काम नहीं दिया तो ये मुझे खा जायेगा |
उसको समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करूँ | वो आदमी परेशान हो गया और गाँव के एक समझदार बुजुर्ग को जाकर उसने ये समस्या बताई कि मेरे साथ ऐसा – ऐसा हुआ ओर उस जिन ने कहा हैं कि मुझे खाली छोड़ा तो मैं तुम्हे खा जाऊंगा तो उस बुजुर्ग ने कहा कि बस इतनी सी समस्या | उस आदमी ने सोचा कि मैं तो इतना परेशान हूँ मेरी जान दाव पर हैं और इनको है कि ये समस्या इतनी सी लग रही हैं उसने बुजुर्ग से कहा कि आप जल्दी से इसका उपाय बताइए | उस बुजुर्ग ने कहा कि अपने घर के आगे एक खम्बा गाड़ दो और जैसे ही तुम्हारा काम खत्म हो उसे कहों कि इस खम्बे पर चढ़ो ओर उतरो और फिर जैसे ही कुछ काम याद आए तो काम करा लो ओर फिर उसे खम्बे पर चढ़ने – उतरने का काम दे दो वो खाली भी नहीं रहेगा और तुम्हे खायेगा भी नहीं तो उस आदमी ने ऐसा ही किया कुछ काम याद आया तो करा लिया फिर उसे चढ़ने – उतरने के काम पर लगा देता |
मित्रों इस कहानी में जो जिन हैं वो हमारा दिमाग हैं जिसे कुछ न कुछ काम चाहिए वो खाली नहीं बैठ सकता ओर जैसे ही आप उसे खाली छोड़ेंगे वो आपको खा जायेगा |
होता क्या हैं कि ज्यादातर लोगों का दिमाग खाली ही रहता हैं और पता नहीं क्या – क्या उल्टे – पुल्टे ख्याल आने लग जाते हैं, कुछ गलत सोचने लग जाता हैं तो ऐसा करके आपका दिमाग आपको शैतान बना देता हैं आपने ये तो सुना ही होगा कि ”खाली दिमाग शैतान(Devil Mind) का घर” इसका मतलब हैं कि आप अपने दिमाग को कुछ न कुछ काम देते रहिये वरना खाली रहेगा तो आपको शैतान(Devil) बननें में समय नहीं लगेगा | इसे कुछ न कुछ काम देते रहिये | कुछ अलग विषय पर सोचने लग जाइये, अगर घर पर भी फ्री हैं, तो घर का कुछ काम करने लग जाइये | कहने का मतलब हैं कुछ न कुछ करते रहिये आप जितना ज्यादा इसे व्यस्त रखेंगे उतना ही अच्छा हैं | व्यस्त रखने का मतलब आप कुछ गलत मत समझिये आपका ये सवाल हो सकता हैं कि क्या हम 24 घंटे काम करते रहे नहीं मैं ये नहीं कह रहा मेरे कहने का मतलब हैं जब काम हो काम में व्यस्त रखिये फ्री समय में कुछ अच्छा, कुछ नया सोचने में व्यस्त रखिये | ऐसा करने से आप की दिमागी power भी बढ़ती हैं | और कुछ नहीं तो आप फ्री time में कुछ लिखने लग जाइये, आपकी पसंद की किताबे पढ़ने लग जाइये |
Hope it Helps.
Mark as Brainliest.