koi bhi sikayati patra
Answers
Hello Students ✌️
Answer:
आपके आपके क्षेत्र का डाकिया पत्रों का वितरण बड़ी लापरवाही से करता है।इस संबंध में एक शिकायती पत्र मुख्य डाकपाल ( हेड पोस्टमास्टर ) को लिखिए। :-
आपका उत्तर :-
सेवा में,
सेवा में,मुख्य डाकपाल महोदय,
सेवा में,मुख्य डाकपाल महोदय,मुख्य डाकघर , नई दिल्ली ।
महोदय,
नरम निवेदन यह है कि आर० के० पूनम का डाकिया डाक वितरण में बहुत लापरवाही करता है। वह नाम एवं पता देखे बिना पत्र दरवाजे पर फेंक कर चला जाता है। परिणामस्वरूप, दूसरों के पत्र हमारे यहां आते हैं और हमारे पत्र दूसरे लोग देकर जाते हैं।
यह डाकिया पत्र देने में देरी भी करता है। बिजली एवं टेलीफोन के बिल नियत तारीख निकल जाने के बाद मिलती है।उसकी लापरवाही का खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है तथा मानसिक परेशानी एवं आर्थिक नुकसान भी सहने पड़ते हैं। यह डाकिया कीमती तोहफा को गायब भी कर देता है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप इस डाकिए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
भवदीय
ह० _________________
राम शंकर दीक्षित
बी -१ , कमालगंज , नई दिल्ली-९२
_________________________________
Hello Students ✌️
Hello Students ✌️Hope it's help you.