Hindi, asked by supriyks, 10 months ago

kriya ke sabhi bhed vistar poorvak ......who can give ​

Answers

Answered by susannatrinadh79
1

Answer:

if everyone work together with out any difference between them then it will spread along

Answered by Anonymous
7

Answer:

क्रिया

क्रिया कि परिभाषा

जिस सबसे किसी कार्य के करने , होने या स्थिति का बोध हो उसे क्रिया कहते हैं ।

जैसे :-

  • सोनाली खेल रही है ।
  • शिवम तैर रहा है ।
  • सीमा लिख रही है ।
  • बच्चे पतंग उड़ा रहे हैं ।

☑️ इन वाक्यों में सोनाली , शिवम , सीमा , बच्चे क्रमश : खेलने , तैरने , लिखने और उड़ाने का काम कर रहे हैं । इन शब्दों से किसी कार्य के करने का पता चलता है , इन्हें क्रिया कहते हैं ।

◾क्रिया के भेद

क्रिया के भेद दो आधार पर किए जाते हैं :-

  1. कर्म के आधार पर
  2. रचना के आधार पर

◾ कर्म के आधार पर क्रिया भेद

कर्म के आधार पर क्रिया दो प्रकार की होती है :-

  1. सकर्मक क्रिया
  2. अकर्मक क्रिया

▪️ सकर्मक क्रिया

जिन क्रियाओं का कोई ना कोई कर्म हो और कर्ता द्वारा की गई क्रिया का फल करता को छोड़कर अन्य किसी को मिले , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं ।

▪️ अकर्मक क्रिया

जिस क्रिया का कर्म ना हो तथा कर्ता के व्यापार का फल किसी अन्य पर ना पड़कर स्वयं कर्ता पर ही पड़े , वह अकर्मक क्रिया होता है ।

◾ रचना के आधार पर क्रिया भेद

▪️रचना के आधार पर क्रिया के पांच भेद होते हैं :-

  1. सामान्य क्रिया
  2. संयुक्त क्रिया
  3. नामधातु क्रिया
  4. प्रेरणार्थक क्रिया
  5. पूर्वकालिक क्रिया

▪️ सामान्य क्रिया

उस वाक्य में केवल एक ही क्रिया का प्रयोग हो या फिर एक ही क्रिया से वाक्य का अर्थ स्पष्ट हो जाए तो , उसे सामान्य क्रिया कहते हैं ।

▪️ संयुक्त क्रिया

जब दो या दो से अधिक क्रियाएं मिलकर एक पूर्ण किया बनती है , तब उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं ।

▪️ नामधातु क्रिया

जब नाम संज्ञा सर्वनाम और विशेषण धातु की तरह प्रयोग में आते हैं , तभी नामधातु क्रिया कहलाते हैं । नाम धातु से जो किया बनती है , उसे नामधातु क्रिया कहते हैं ।

▪️प्रेरणार्थक क्रिया

जब क्रिया से यह पता चले कि कर्ता स्वयं काम ना करके किसी दूसरे से करवा रहा है या फिर उसे प्रेरित कर रहा है, तो इसे प्रेरणार्थक क्रिया कहेंगे ।

▪️ पूर्वकालिक क्रिया

जो क्रिया मुख्य क्रिया से पहले प्रयुक्त होती है , उसे पूर्वकालिक क्रिया कहते हैं ।

यह थे क्रिया के भेद

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions