Hindi, asked by rits22, 1 year ago

Kumbh mela par drisya lekhan
Plzz give fast answer

Answers

Answered by akanksha1435
1

Explanation:

Kumbh mela essay in Hindi | कुंभ मेला निबंध

January 24, 2019 By admin Leave a Comment

Kumbh mela essay in Hindi | कुंभ मेला निबंध

Kumbh mela essay in Hindi | कुंभ मेला निबंध

सनातन धर्म के अनुसार भारत में मनाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। कुंभ का इतिहास 850 वर्ष पुराना है। माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसकी शुरुआत की थी। कुछ लोग इसकी शुरुआत आदिकाल से समुद्र मंथन से मानते हैं। सुधारणतया कुंभ शब्द घट , कलशा अथवा पानी से भरे हुए पात्र के लिए प्रयुक्त होता है। किंतु भारतीय संस्कृति में कुंभ स्वास्तिक का चिन्ह अक्षत दूर्वा , नारियल , आम , पीपल के पत्तों से युक्त, जल से भरा हुआ पौराणिक काल से अब तक मंगल कार्यों में इस कलश की पूजा के साथ-साथ भूमि की पूजा सर्वत्र होती है।

पृथ्वी का जो अमृतरस से भरा हुआ कलश है इस प्रकार कालेश्वर के सारे अंगों में देवता और उनके द्वारा निर्मित ब्रह्मांड की कल्पना की गई है जहां उस अमृत कुंभ का स्मरण किया जाता है जो सागर मंथन से प्राप्त हुआ और जिसके लिए वैदिक काल में देवा सुर संग्राम की घटना हुई। कुंभ की कल्पना और इस मिथक के साथ ही एकता की भावना पहले से जुड़ी है देवता और असुरों दो विपरीत विचारधाराओं के बीच अमृत पाने का उद्देश्य एकता स्थापित करना ही था। किंतु एकता की जगह क्लेश हुआ समुंद्र मंथन हुआ अमृत कलश मिला भगवान नारायण ने समुद्र मंथन करवाया और दुर्लभ होते हुए देवताओं को अमृत पान करा कर उन्हें शक्ति प्रदान की। कुंभ स्नान का अर्थ मन की शुद्धि से है यह नहीं कि हमारे पूर्वजों ने अमृत प्राप्ति के लिए संघर्ष किया था और उसे संघर्ष की समृद्धि बनाए रखने के लिए उत्सव मनाकर हम केवल गंगा स्नान कर ले।

Similar questions