Social Sciences, asked by azammdtauqeer251, 9 months ago

Kya adivasi kshetron me ecce lagu h

Answers

Answered by nehu215
2

Explanation:

आदिवासी शब्द दो शब्दों 'आदि' और 'वासी' से मिल कर बना है और इसका अर्थ मूल निवासी होता है। भारत की जनसंख्या का 8.6% (10 करोड़) जितना एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों का है। पुरातन लेखों में आदिवासियों को अत्विका और वनवासी भी कहा गया है (संस्कृत ग्रंथों में)। महात्मा गांधी ने आदिवासियों को गिरिजन (पहाड़ पर रहने वाले लोग) कह कर पुकारा है। भारतीय संविधान में आदिवासियों के लिए 'अनुसूचित जनजाति' पद का उपयोग किया गया है। भारत के प्रमुख आदिवासी समुदायों में किरात धानका गोंड,मुंडा, खड़िया, हो, बोडो, भील, कोली, फनात सहरिया, संथाल, मीणा, उरांव,लोहरा, परधान,[भील] बिरहोर, पारधी, आंध, टाकणकार आदि हैं।

hope it helped uhh

Similar questions