लिंग पहचान कर लिखिए:
प्रेरणा-
घृणा-
शहर-
समुद्र-
Answers
Answered by
2
लिंग पहचान कर लिखिए:
प्रेरणा- स्त्रीलिंग
घृणा- स्त्रीलिंग
शहर- पुल्लिंग
समुद्र- पुल्लिंग
☆I HOPE IT IS HELPFUL!☆
Answered by
0
दिए गए शब्दो के लिंग पहचान कर निम्न प्रकार से लिखे गए है।
- प्रेरणा - स्त्रीलिंग
- घृणा - स्त्रीलिंग
- शहर - पुल्लिंग
- समुद्र - पुल्लिंग ।
- लिंग वे शब्द होते है जिनसे किसी संज्ञा या सर्वनाम के स्त्री या पुरुष जाति के होने का बोध होता है।
- लिंग के प्रकार :
- लिंग तीन प्रकार के होते है :
- स्त्रीलिंग : ऐसे शब्द जिनसे संज्ञा या सर्वनाम के पुरुष जाति के होने की जानकारी प्राप्त हो उसे स्त्रीलिंग कहते है , उदाहरण - सरला एक लड़की है । इस वाक्य में सरला व लड़की इन दोनों शब्दो से स्त्री जाति का पता चलता है इसलिए लड़की व सरला स्त्रीलिंग शब्द है।
- पुल्लिंग : जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम के पुरुष जाति होने का बोध हो उन्हें पुल्लिंग कहते है ।
- उदाहरण : रमेश ने बहुत धन कमाया । इस वाक्य में रमेश से पुरुष जाति के होने का बोध होता है अतः रमेश पुल्लिंग शब्द है।
- नपुसकलिंग : वे शब्द जिनसे न तो स्त्री जाति का , न ही पुरुष जाति के होने का बोध हो उन्हें नपुसक लिंग कहते है उदाहरण : पुष्प ।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/29087261
https://brainly.in/question/38346377
Similar questions