लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उसे किन शब्दों में बधाई दी?उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
Answers
Answered by
159
प्रशन :- लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उसे किन शब्दों में बधाई दी ?
उत्तर :- लेखिका के एवरेस्ट पर चढ़ जाने की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी इस अनूठी उपलब्धि के लिए तुम्हारे माता-पिता को बधाई देना चाहूंगा!' उन्होंने ये भी कहा कि देश को तुम पर गर्व है और अब तुम ऐसे संसार में वापस जाओगी जो तुम्हारे अपने पीछे छोड़े हुए संसार से एकदम भिन्न होगा।
Answered by
63
Answer:
लेखिका के एवरेस्ट पर चढ़ जाने की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी इस अनूठी उपलब्धि के लिए तुम्हारे माता-पिता को बधाई देना चाहूंगा!' उन्होंने ये भी कहा कि देश को तुम पर गर्व है और अब तुम ऐसे संसार में वापस जाओगी जो तुम्हारे अपने पीछे छोड़े हुए संसार से एकदम भिन्न होगा।
PLZZZ
MARK ME AS A BRAINLIST!!!!!
Similar questions