Hindi, asked by aparnajha42164, 1 day ago

लेखिका और उसकी बहनों में कौन-सी बात एक-सा रही ?​

Answers

Answered by rp5157796
1

Answer:

उत्तर-लेखिका और उसकी बहनों में एक बात एक-सी रही थी। सभी बहनों ने अपना घर-बार चाहे परंपरागत ढंग से न चलाया हो परंतु उन्होंने अपने घरों को तोड़ा भी नहीं है। वे मानती हैं कि विवाह एक बार किया जाता है और उसे उन्होंने पूरी तरह से निभाया है। उन सबकी यह मान्यता रही है कि 'मर्द बदलने से कोई प्रयोजन सिद्ध नहीं होता।

Similar questions