लिखित लिपि की आवश्यकता क्यों पड़ी? अपने शब्दों में उत्तर दें।
Answers
लिखित लिपि कि मनुष्य को आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि मनुष्य शुरू में विचारों के आदान-प्रदान एवं अपने ज्ञान के आगे प्रचार हेतु मौखिक साधनों का ही प्रयोग करता था। वह संकेतों के माध्यम से या मौखिक रूप से अपना ज्ञान दूसरी पीढ़ी को पहुंचाता था। कोई लिखित व्यवस्था ना होने के कारण यह मौखिक ज्ञान में कोई भूल होने की संभावना संभावना बनी रहती थी, क्योंकि मनुष्य का स्वभाव मूल रूप से भूल जाने का ही है ऐसे में कोई महत्वपूर्ण बात अपना मूल उद्देश्य खो देती थी। कोई कहानी या कोई घटना अन्य लोगों के बीच से होकर अपना मूल स्वरूप खो देती थी, और अपनी सार्थकता खो देती थी, ऐसे में लिपि के आविष्कार ने मनुष्य को अपने ज्ञान को शब्द बद्ध करके अपनी अगली पीढ़ी को सुरक्षित ज्यों का त्यों पहुँचाने का कार्य किया।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 6 : “लिपि का विकास”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
लिपि के विकास की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं का वर्णन करें।
https://brainly.in/question/16385106
═══════════════════════════════════════════
प्रारंभिक पुस्तकें कैसे तैयार की गई थी?
https://brainly.in/question/16385119