India Languages, asked by Farihamushahid3692, 11 months ago

ब्लॉक पुस्तकों से क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by shishir303
0

ब्लॉक पुस्तक उन पुस्तकों को कहा जाता था, जो प्राचीन काल में पुस्तक मुद्रण की अविष्कार की प्रक्रिया में सबसे पहले छापी गईं थीं। ये पुस्तकें लकड़ी के ब्लॉक बनाकर छापी गईं थी। ब्लॉक से तात्पर्य लकड़ी के टुकड़े पर मूल पुस्तक के अक्षरों को उत्कीर्ण कर लिया जाता था। फिर उन उत्कीर्ण किए गए ब्लाकों पर स्याही लगाकर उन्हें कागज पर छाप दिया जाता था। ऐसी पुस्तकों को ‘ब्लॉक बुक’ कहा जाता था। इस तरह एक ब्लॉक से कई पुस्तकें छाप ली जातीं थीं। इस तरह की पुस्तकें उस समय निजी अध्ययन और जनता में वितरण आदि के लिए प्रयोग में लाई जातीं थीं। संसार की सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक वज्र सूत (वज्ज सुत) है, जो बौद्ध धर्म से संबंधित एक धार्मिक पुस्तक है और इसे सबसे पहले लकड़ी के ठप्पों के ब्लॉक बनाकर छापा गया था। इस पुस्तक का छपाई काल अनुमानतः 1869 का है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 7 : “प्रतिलिपि के विकास की अवस्थाएँ”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

 

मुद्रण की तीन प्रमुख प्रक्रियाएँ हैं-रिलीफ़, इंटैग्लियो और प्लेनोग्राफी; इनका विस्तृत विवेचन करें।  

https://brainly.in/question/16385114

═══════════════════════════════════════════  

प्राचीन भारत में लॉक प्रिंटिंग का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता था? मिस्र की सभ्यता पर उसका क्या असर हुआ?

https://brainly.in/question/16385120

Similar questions