लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं ?
Answers
➲ लेखक को नवाब साहब के उन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वह उनसे बातचीत करने के लिए जरा भी उत्सुक नहीं हैं, जब लेखक ट्रेन में चढ़ा और नवाब पालथी मारे अपनी सीट पर बैठे थे। लेखक का आना उन्हें जरा भी अच्छा नही लगा। उन्हें लगा कि लेखक के आकर उनके एकांत में विघ्न डाल दिया हो। लेखक जब अपनी सीट पर बैठा तो नवाब साहब लेखक से नजरें मिलाने से बचते रहे।
नवाब साहब यात्रा के दौरान खिड़की से बाहर देखते रहे और उन्होंने लेखक से बातचीत करने में कोई भी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने लेखक के सवालों का भी किसी भी तरह की तत्परता से जवाब नहीं दिया। नवाब साहब के इन हाव-भावों से पता चलता है कि नवाब साहब लेखक से बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Answer:
Hope it was helpful
Explanation:
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST