इस पाठ में आए कोई दस क्रिया विशेषण छाँटकर लिखिए और उसके भेद भी बताइए
Answers
इस पाठ (बालगोबिन भगत) में आए दस क्रिया विशेषण और उसके भेद :
(1) हमारे समाज के सबसे नीचे स्तर का यह तेली।
उत्तर : सबसे नीचे → स्थान वाचक क्रिया विशेषण
(2)धीरे-धीरे स्वर ऊँचा होने लगा।
उत्तर : धीरे-धीरे → रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(3) कपडे बिल्कुल कम पहनते थे।
उत्तर : बिल्कुल कम → परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(4) थोड़ी ही देर पहले मूसलाधार वर्षा खत्म हुई।
उत्तर : थोड़ी ही → परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(5) इन दिनों सवेरे ही उठते थे।
उत्तर : इन दिनों → कालवाचक क्रियाविशेषण
(6) वह जब जब सामने आता।
उत्तर : जब जब → कालवाचक क्रियाविशेषण
(6) थोडा बुखार आने लगा।
उत्तर : थोडा → परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(7) उस दिन भी संध्या में गीत गाए।
उत्तर : उस दिन → कालवाचक क्रियाविशेषण
(8) जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं।
उत्तर : जमीन पर → स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(9) वह हर वर्ष गंगा स्नान करने के लिए जाते।
उत्तर : हर वर्ष → कालवाचक क्रियाविशेषण
(10) हँसकर टाल देते थे।
उत्तर : हँसकर → रीतिवाचक क्रियाविशेषण
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे?
https://brainly.in/question/15397803
भगत की पुत्र वधू उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी?
https://brainly.in/question/3800214
Answer:
(ग) इन दिनों वे सवेरे ही उठते थे। (घ) धीरे-धीरे स्वर ऊँचा होने लगा। (च) हर वर्ष गंगा स्नान करने के लिए जाते। (छ) जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं
Hope it's help you☺