Hindi, asked by sanniaarora714, 11 months ago

लेखक ने इस पाठ में धूल चूमना, धूल माथे पर लगाना, धूल होना जैसे प्रयोग किए हैं।
धूल से संबंधित अन्य पाँच प्रयोग और बताइए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

lekhak ne is paaṭh men dhool choomanaa, dhool maathe par lagaanaa, dhool honaa jaise prayog kie hain. Dhool se snbndhit any paanch prayog aur bataa_ie tathaa unhen vaakyon men prayog keejie.

रामविलास शर्मा

Answers

Answered by bhatiamona
3

लेखक ने इस पाठ में धूल चूमना, धूल माथे पर लगाना, धूल होना जैसे प्रयोग किए हैं।

धूल से संबंधित अन्य पाँच प्रयोग और बताइए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

Answer:

1. धूल चटाना – फुटबाल मैच में हमारे स्कूल ने दूसरे स्कूल के खिलाडियों  को धूल चटा दी |

2. धूल फाँकना − वह ऑफिस में सारा दिन धूल फाँकता रहा ।  

3. धूल उड़ाना – मोहन का जब परीक्षा का परिणाम आया , उसकी सारी मेहनत की कमाई धूल में उड़ गई।  

4. धूल में मिलना – स्कूल में हो रहे हस्त कला मेले में एक आँधी के झोंके से सब धूल में मिल गया।  

5. धूल धुसरित − धूल धुसरित बच्चे  सुंदर लगते है।  

Answered by Anonymous
2

Answer:

धूल का पर्यायवाची गर्दिश होता है।

धूल से संबंधित अन्य पांच प्रयोग :-

  • धूल में मिलना :- अर्थात हमसे जो टकराएगा धूल में मिल जाएगा ।
  • धूल चटाना :- भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दिए।
  • धूल उड़ाना :- जब मोदी जी का हेलीकॉप्टर उतरा तब बहुत धूल उड़ा।
  • धूल :- धूल में खेलने से इंफेक्शन हो जाते हैं।
Similar questions