Hindi, asked by rishimenon9790, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
श्रद्धा, भक्ति, स्नेह की व्यंजना के लिए धूल सर्वोत्तम साधन किस प्रकार है।

nimnalikhit prashn kaa uttar (25-30 shabdon men) likhie −
shraddhaa, bhakti, sneh kee vynjanaa ke lie dhool sarvottam saadhan kis prakaar hai.

रामविलास शर्मा

Answers

Answered by masoomnajuk82
4

श्रद्धा ,भक्ति, स्नेह की व्यंजना के लिए धूल सर्वोत्तम साधन इस प्रकार है लोग कहते हैं की धूल के समान नीच (तुझ ) कोई नहीं है, जबकि सती धूल को माथे से लगाकर उसके प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करती है। वीर योद्धा धूल को आंखों से लगाकर उसके प्रति अपनी श्रद्धा जताते हैं तथा युलिसिस ने विदेश से लौटने के बाद अपने देश के प्रति अपना स्नेह प्रकट करने के लिए इथाका की धूलि को चुमा था।

Answered by TheExtrioniko
5

 \implies श्रद्धा, भक्ति और स्नेह प्रकट करने के लिए धूल सर्वोत्तम साधन है। कोई योद्धा या विदेशगत मनुष्य अपने देश में लौटकर पहले उसकी धूल को माथे पर लगाता है। इस प्रकार वह अपनी धरती के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करता है।

Similar questions