Hindi, asked by ritika458932, 11 months ago

लेखक ने तिब्बत को यात्रा किस वेश में की और क्यों​

Answers

Answered by meenudeepakchaudhary
55

लेखक ने तिब्बत की यात्रा भिखमंगों के वेश में की क्योंकि उस समय तिब्बत की यात्रा पर प्रतिबंध था। इसके अलावा डाँडे जैसी खतरनाक जगहों पर डाकुओं से इसी वेश में जान बचायी जा सकती थी।

Answered by anurimasingh22
1

Answer:

लेखक ने तिब्बत की यात्रा भिखमंगों के वेश में की क्योंकि उस समय तिब्बत की यात्रा पर प्रतिबंध था। इसके अलावा डाँडे जैसी खतरनाक जगहों पर डाकुओं से इसी वेश में जान बचायी जा सकती थी।

  • लेखक ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा सन 1929-30 में नेपाल के रास्ते की थी। यहाँ पर राहुल सांकृत्यायन के बारे में बात की जा रही है। राहुल सांकृत्यायन ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा सन 1929-30 में नेपाल के रास्ते की थी।
  • इसका मुख्य कारण था – संबंधों का महत्व। तिब्बत में इस मार्ग पर यात्रियों के लिए एक-जैसी व्यवस्थाएँ नहीं थीं। इसलिए वहाँ जान-पहचान के आधार पर ठहरने का उचित स्थान मिल जाता था। पहली बार लेखक के साथ बौद्ध भिक्षु सुमति थे।
  • पाठ में से कुछ ऐसे ही और शब्द छाँटिए जो किसी की विशेषता बता रहे हों। प्रश्न 16. यदि आज के समय में तिब्बत की यात्रा की जाय तो यह यात्रा राहुल जी की यात्रा से पूरी तरह भिन्न होगी। 1930 में तिब्बत में आना-जाना आसान न था।

इस प्रकार लेखक ने तिब्बत की यात्रा की।

तिब्बत के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ देखें: https://brainly.in/question/40416916

लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए यहां देखें: https://brainly.in/question/15429261

#SPJ3

Similar questions