lakh lakh koti koti hatho ke sparsh ki garima pankti ka aashay spasht kijiye......
plsss guys answer fast
70 points answer!!! hurry
Answers
✿━━━━@Ks━━━━✿
______________________________
✿━━━━@Ks━━━━✿
आज के युग , मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज तो के बिना मोबाइल के रहना मनो कुछ असंभव सा प्रतीत होता है। मोबाइल अनेक रूप से ज़रूरी एवं फायदेमंद है , परन्तु इसके गलत इस्तेमाल से अनेक हानि भी होती है। खासकर बच्चो के लिए तो यह और भी हानिकारक है।
अब यह सवाल आती है की " बच्चो के लिए मोबाइल फ़ोन ऊघित है या उनुचित ? "
अब यह कहना तो मुश्किल की बच्चो को मोबाइल्स की ज़रूरत ही नही। बच्चो को भी कभी कबार मोबाइल्स की ज़रूरत जाती है। कभी कबार नही , आज के बच्चो को तो हमेशा ही मोबाइल की है। जब बच्चे घर से कहि बहार गए हुए हो , तो वो अपने घरवालो के साथ मोबाइल से संपर्क कर सकते है। इसी के साथ आज मोबाइल में इंटरनेट उपलब्ध होने से वो फ़ोन से ही इंटरनेट की सुविधाये व्यव्हार कर सकते है। किन्तु अब अगर वे इसका दुरूपयोग तो अवश्य ही मोबाइल उनके लिए बहुत हानिकारक भी साबित हो सकता। ऐसा बहुत बार होता कई की , बच्चे मोबाइल के चलते अपनी पढ़ाई के अमूल्य समय को जय करते है। में यही कहना चाहूंगी की , यद्यपि मोबाइल बच्चो के लिए उनुचित तो बिलकुल नही कहा जा सकता , पर इसके दुरूपयोग करने से मोबाइल अत्यंत हानिकारक भी हो सकता है।
Answer:
Explanation:आज के युग , मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज तो के बिना मोबाइल के रहना मनो कुछ असंभव सा प्रतीत होता है। मोबाइल अनेक रूप से ज़रूरी एवं फायदेमंद है , परन्तु इसके गलत इस्तेमाल से अनेक
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/4889493#readmore