Science, asked by ratishsaket14196, 4 months ago

लचका
एवं रक्त में 5 अंतर लिखिए​

Answers

Answered by yogeshchouhan76
2

Answer:

रक्त एक द्रव होता है जो लाल रंग का होता है. ये सजीव के शरीर में पाया जाता है और इसी के सर्कुलेशन से इंसान स्वस्थ और जीवित रहता है. रक्त में लाल रक्त कणिकाएँ अधिक मात्रा में और श्वेत रक्त कणिकाएँ कम मात्रा में होती है. रक्त में फाइब्रिनोजेन की मात्रा अधिक होती है जिससे रक्त में थक्का आसानी से जमने लगता है. रक्त में रंजक होते हैं जो ऑक्सीजन ले जाते हैं। इसलिए, विभिन्न प्रकार के जीवों में विभिन्न रंगों में रक्त पाया जा सकता है.

लसीका एक द्रव होता है जो लसीका तंत्र में घूमता रहता है. ये तब बनना शुरू होता है जब लिम्फ (लसीका) केशिकाओं के माध्यम से अंतरालीय द्रव (सभी शरीर के ऊतकों के अंतर में निहित द्रव) के रूप में एकत्र हो हो जाता है. इसमें लाल रक्त कणिकाएँ कम पाई जाती है और श्वेत रक्त कणिकाएँ अधिक पाई जाती हैं. इसमें फाइब्रिनोजेन की मात्रा कम होती है लेकिन फिर भी ये कभी कभी थक्का बनाने लगता है.

Similar questions