Hindi, asked by gupta650, 11 months ago

lekhak ki chittiyan kuen mein Kyon Gir Gai Thi Hindi class ninth​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ लेखक की चिट्ठियां कुएं में क्यों गिर गयी थीं ?

✎... लेखक की चिट्ठियां कुएं में गिर गईं थीं, क्योंकि लेखक ने कुएं में रहने वाले साँप को छेड़ने हेतु मिट्टी का मारने का प्रयास किया था और इसी प्रयास में उसने सिर झुकाने पर अपनी टोपी कुएं में ना गिर जाए, इस कारण टोपी उतार ली, लेकिन उसे यह ध्यान नहीं रहा कि टोपी में उसकी चिट्ठियां भी थी और टोपी उतारते समय वे चिट्ठियां कुएं में गिर पड़ीं।

लेखक के भाई ने लेखक को मक्खनपुर डाकखाने में जाकर चिट्ठियां डालने के लिए दी थीं। गाँव से मक्खनपुर आते-जाते समय रास्ते में एक कुआँ पड़ता था, जिसमें एक साँप रहता था। लेखक को अपने बालसुलभ स्वभाव के कारण अक्सर  साँप को मिट्टी के ढेले मारकर छेड़ने की आदत थी। इसी शरारत के कारण उस दिन भी लेखक ने यही काम किया और इसी शरारती कोशिश के कारण उसकी चिट्ठियां कुएं में गिर गयीं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए | पाठ - स्मृति

https://brainly.in/question/32160387

स्मृति पाठ के आधार पर लेखक का चरित्र-चित्रण बताईये

https://brainly.in/question/22271503

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions