letter to grandma in hindi asking her about her health
Answers
क्या हाल है? मैंने सुना है कि तुम अच्छी तरह से नहीं रह रहे हो.मैं आपसे मिलने आना चाहता हूं लेकिन मैं नहीं आ सकता.कृपया अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखो.मैं तुम्हारे बारे में बहुत चिंतित हूं। कृपया समय पर अपनी दवाएं लें.और जब मैं आपसे मिलूंगा और दादाजी, आपका स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए.मैं जल्द ही आ रहा हूँ। अलविदा।
जवाब देने के लिए मत भूलना।
(write the format on your own)
दादी माँ से उनकी सेहत के बारे में पूछते हुए पत्र
Explanation:
ज्वालापुरी
नांगलोई
नई दिल्ली
12.11.2019
सादर प्रणाम दादी माँ।
आशा करता हूँ कि परिवार में सब कुशल मंगल होगा ।मुझे पिताजी का पत्र मिला जिसमें उन्होंने आपके स्वास्थ के बारे में बताया था। मुझे आपकी बहुत चिंता हुई। अब आपका स्वास्थ्य ठीक है?आप अपनी दवाइयां नियमित समय पर ले। डॉक्टर साहब ने आप की बीमारी में जो परहेज बताए आप उनका पालन करें।ताकि आप जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो सके और अपने खान-पान का भी ध्यान रखें। साथ ही आराम भी करें किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं मैं जल्द ही गांव आकर आपसे मिलूंगा।
आपका पोता।
राघव
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246