History, asked by tttt77, 1 year ago

संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?

(A) आइस हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) हैण्डबॉल




Answers

Answered by kapilchaudhary2
8
(C) बेसबॉल...........right ans
Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(C) बेसबॉल

Explanation:

संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल है। यह एक टीम गेम है जिसमें हर टीम में 9 खिलाड़ी होते हैं। यह एक विशेष प्रकार के बैट और बॉल द्वारा खेला जाने वाला गेम है। बैट रॉड की तरह गोलाकार होता है, इससे बॉल को हिट किया जाता है। बैट रॉड की तरह गोलाकार होने से बॉल को हिट करना आसान नहीं होता। एक टीम पहले बैटिंग करती है, तो दूसरी टीम फील्डिंग करती है। बॉलर बॉल को बिना जमीन पर टप्पा खिलाए बैट्समैन की तरफ सीधे फेंकता है और बैट्समैन बॉल को हिट करके अपने बल्ले को वहीं छोड़कर दूसरे छोर की ओर भागता है। बेसबॉल की पिच डायमंड के आकार की होती है इस पर चार बेस बने होते हैं। बैट्समैन बॉल को हिट करके बेस नंंबर दो की तरफ भागता है। वो एक एक बार में जितने बेस कवर करेगा उसे उतने ही रन मिलेंगे।

Similar questions