letter writing 2020 hindi formal and informal both full explanation
Answers
पत्र दो तरह के होते हैं। पहला पत्र औपचारिक पत्र कहलाता है। यह किसी कार्यलय में लिखते हैं। यह किसी संपादक को भी लिखा जाता है। इसके अलावा यह शिकायत करने हेतु भी लिखते हैं। यह निम्नलिखित प्रकार से लिखें
प्रबंधक,
गोपाल बस डिपो,
पटना
15 जनवरी, 2020
विषय: कंडक्टर के दुर्व्यवहार की शिकायत करने हेतु
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि मैं पटना का ही निवासी हूं तथा आपके बस से आय दिन यात्रा करता रहता हूं। मैं यह पत्र आपके बस कंडक्टर की शिकायत हेतु लिख रहा हूं।
मैं कल आपके बस से गोरखपुर तक की यात्रा कर रहा था। बस का नंबर BR01 1234 थी। इस बस को मैंने पटना में पकड़ा। आपके बस के कंडक्टर ने जब मेरे से यात्रा का किराया मांगा तो मैंने एक हजार का नोट पकड़ाया लेकिन उसने मुझे जितने पैसे लौटाने चाहिए थे उतने नहीं लौटाए। जब मैंने उससे पैसे मांगे तो वो मेरे साथ बदसलूकी करने लगा और धमकी भी दी।
अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने बस कंडक्टर को जल्द से जल्द नौकरी से निकालें तथा उसपर उचित कार्रवाई करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
पटना
दूसरा है अनौपचारिक पत्र। यह किसी सगे संबंधियों को लिखा जाता है। इसे अपने पिता, मित्र, भाई आदि को लिख सकते हैं। इसे निम्नलिखित प्रकार से लिखें
गौतम कॉलोनी,
पटना
22 जनवरी, 2020
आदरणीय पिता जी,
मुझे कल आपका पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप वहां कुशल मंगल हैं और आपका काम अच्छा चल रहा है।
हमारे राज्य बिहार में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय के अन्तर्गत विभिन्न योजनाएं चलाईं जा रही है। इसी कड़ी में जल जीवन हरियाली भी है। इसमें जल का संरक्षण तथा उपलब्धता के साथ ज्यादा से पेड़ लगाकर हरियाली के द्वारा जीवन को बेहतर बनाने की योजना है। इसमें जल श्रोत तथा तालाब और मतस्य पालन को बढ़ावा भी दिया जा रहा है।
यह बेहतर योजना है तथा उम्मीद करता हूं कि सरकार द्वारा इस सराहनीय कार्य कि आप भी तारीफ करेंगे।
आपका छोटू