light jane ki samsaya letter in punjabi
Answers
Answer:
सेवा में,
कार्यपालक अभियता
लखनऊ विद्युत बोर्ड, सरोजनी नगर,
लखनऊ-226005 (उ.प्र.)
विषयः अत्यधिक राशि के बिलों के संदर्भ में
महोदय,
मैं गत चार वर्षाें से सरोजिनी नगर में रह रहा हूँ। मैं नियमित रूप से बिजली के बिल का भुगतान भी करता हूँ। भुगतान किए गए सभी बिल मेरे पास सुरक्षित हैं। औसतन मेरे घर का बिल 800 रू. प्रति मास आता है। इस बार यह बिल 2200 रूपए का आ गया है। इसे देखकर मैं अत्यधिक परेशान हूँ। मेरे घर में बिजली की खपत के किसी भी बिंदु पर कोई बढोतरी नहीं हुई है। महोदय मुझ पर पिछली अवधी का कोई भुगतान भी शेष नहीं है। बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अतः इतने अधिक बिल का कोई कारण मेरी समझ में नहीं आ रहा है।
मैं यह उल्लेख करना चाहूँगा कि प्राप्त बिल पर ’प्रोविजनल बिल’ लिखा हुआ है। बिना मीटर-रीडिंग के भेजे गए इस अत्यधिक राशि के बिल का भुगतान करना मेरे लिए संभव नहीं है। कृपया संशोधित बिल भेजें ताकि मैं समय पर भुगतान कर सकूँ।
आशा है आप मेरे अनुरोध पर शीघ्र विचार करेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
(हस्ताक्षर ………………)
अमन वर्मा
16-डी, सरोजनी नगर, लखनऊ 226005 (उ.प्र.)
दिनांक 2 जन 2021