Hindi, asked by khushi39174, 5 months ago

लक्ष्मण ने शूरवीरों के क्या-क्या गुण बताएं हैं
?राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ के आधार पर
बताइए।​

Answers

Answered by Anonymous
23

Question

लक्ष्मण ने शूरवीरों के क्या-क्या गुण बताएं हैं

?राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ के आधार पर

बताइए।

Answer

लक्ष्मण ने परशुराम को शूरवीर कहकर भी उनके कायर होने का ताना यह कह कर दिया कि शूरवीर तो युद्ध में वीरता का कार्य करके दिखाते हैं। वे केवल अपनी प्रशंसा वचनों से तक सीमित नहीं रहते। अर्थात जो व्यक्ति शूरवीर होता है, वह अपनी वीरता का प्रदर्शन युद्धभूमि में लड़कर करता है, केवल मात्र दिखाने के लिये वीरता भरी बातें नही करता।

_____thanks______

Attachments:
Similar questions