lottery par 10 lines in hindi
Answers
Answer:
1) लाटरी के टिकट खरीदने का शौक मुझे कभी नहीं रहा है, परंतु एक बार मित्र के बार-बार आग्रह पर मैंने मणिपुर स्टेट की लाटरी का एक टिकट खरीद लिया। मेरे मित्र ने एक साथ तीन टिकट खरीद लिए थे।
उसे कुछ न कुछ प्राप्त होने की उम्मीद थी, परंतु मेरा तो लाटरी में विश्वास ही नहीं था। इसीलिए मैंने कोई उम्मीद नहीं पाली थी। बस यों ही टिकट जेब में रख लिया था।
2)दो दिन बाद मित्र ने फोन पर मुझे सूचना दी कि मेरे नंबर की लाटरी निकली है और पुरस्कार के रूप में मुझे पाँच लाख रुपए प्राप्त होने वाले हैं। मैंने टिकट सँभाला और तेजी से भागते हुए मित्र के घर पहुँचा। अखबार में मैंने जब खुद नंबर मिलाया तो देखा सचमुच मेरी लाटरी निकल आई है।
मेरी खुशी का ठिकाना न था, खुशी के मारे मैं दौड़कर घर आ गया। माँ को यह खुशखबरी दी तो उन्हें सहज विश्वास नहीं हुआ। जब उन्हें सारी बातों की जानकारी हुई तो वे भी काफी खुश हो गई।
शाम को जब पिताजी आए तो उन्हें भी यह खुशखबरी दी गई। परंतु पिताजी अधिक खुश नहीं हुए क्योंकि वे इस तरह अकस्मात् धन प्राप्ति के विरुद्ध थे।
3)मैं अगले दिन मित्र के साथ लाटरी एजेंट के पास गया और टिकट दिखाकर उससे रुपए लिए। चूँकि यह लाटरी मुझे मित्र के कारण मिली थी अतः पिताजी की सहमति से मैंने एक लाख रुपए मित्र को दे दिए। शेष धन को पिताजी ने मेरे बैंक में जमा कर दिया।
पिताजी ने भविष्य में लाटरी का टिकट न खरीदने की हिदायत दी । उनका कहना था कि बिना परिश्रम के धन मिलने पर किसी भी व्यक्ति को सच्चे सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती। वे लाटरी को एक गलत प्रथा मानते हैं।
उन्होंने कहा कि लाटरी एक तरह का जुआ ही है जिसका लाभ बहुत थोड़े से लोगों को मिलता है लेकिन बहुतों को हानि उठानी पड़ती है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि जुए के कारण ही महाभारत का युद्ध हुआ था। अतः हमें लाटरी, जुआ और सट्टेबाजी से हमेशा दूर रहना चाहिए।
इस तरह लाटरी मिलने पर जो खुशी हुई थी वह अधिक समय तक टिक न सकी। मौज-मस्ती और सैर-सपाटे के सारे सपने जो मैंने लाटरी प्राप्त होने पर देखे थे, वे अधूरे रह गए। अब जबकि मेरा जोश ठंडा पड़ चुका है
मैं सोचता हूँ कि पिताजी ने ठीक ही कहा था। मनुष्य को धन की प्राप्ति के लिए श्रम करना चाहिए। मेहनत की कमाई में जो सुख है वह बिना मेहनत के प्राप्त धन में नहीं हो सकता।
Post category:निबंध
Explanation:
you can take any 10 lines for your answer