Biology, asked by hussainshahid217, 10 months ago

लसीका किसे कहते हैं? यह किस प्रकार का ऊतक है?

Answers

Answered by RvChaudharY50
15

उत्तर-

लसीका (Lymph)-रक्त के शिकाएँ (Blood capillaries) शरीर के प्रत्येक अंग तथा ऊतक तक नहीं पहुँच पाती हैं, सिर्फ प्लाज्मा और श्वेताणु रक्त कोशिकाओं की दीवार (जो एण्डोथिलियम स्तर से बनी होती है) में से छनकर ऊतक कोशिकाओं के बीच के स्थान में पहुँच जाते हैं, यही छना हुआ द्रव लसीका (Lymph) कहलाता है।

लसीका का संघटन रक्त प्लाज्मा के समान होता है किन्तु इसमें घुले हुए पदार्थों की सान्द्रता भिन्न होती है। इस तरल भाग में पोषक तत्व, अपशिष्ट पदार्थ, आयन्स, गैस एवं हारमोन्स आदि होते हैं। इन पदार्थों का आदान-प्रदान ऊतकों व अंगों की कोशिकाओं के मध्य लसीका के माध्यम से होता है। लसीका एक तरल संयोजी ऊतक है।

Answered by Anonymous
2

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

लसीका (Lymph)-रक्त के शिकाएँ (Blood capillaries) शरीर के प्रत्येक अंग तथा ऊतक तक नहीं पहुँच पाती हैं, सिर्फ प्लाज्मा और श्वेताणु रक्त कोशिकाओं की दीवार (जो एण्डोथिलियम स्तर से बनी होती है) में से छनकर ऊतक कोशिकाओं के बीच के स्थान में पहुँच जाते हैं, यही छना हुआ द्रव लसीका (Lymph) कहलाता है।

लसीका का संघटन रक्त प्लाज्मा के समान होता है किन्तु इसमें घुले हुए पदार्थों की सान्द्रता भिन्न होती है। इस तरल भाग में पोषक तत्व, अपशिष्ट पदार्थ, आयन्स, गैस एवं हारमोन्स आदि होते हैं। इन पदार्थों का आदान-प्रदान ऊतकों व अंगों की कोशिकाओं के मध्य लसीका के माध्यम से होता है। लसीका एक तरल संयोजी ऊतक है।

follow me !

Similar questions