Hindi, asked by srushti64, 1 year ago

मोबाइल पर एक कविता ​

Answers

Answered by aakriti94
1

Take help from google...

Answered by tishakoley704
1

Answer:

Explanation:

कल जैसे ही हाथ में मोबाइल उठाया,

मेरा बेटा दौड़ा-दौड़ा आया।

'मां मोबाइल दे दो जरूरी काम है', बोला,

मेरा गुदगुदाता व चहकता मन अचानक डोला।

यूं तो कहने को सारी विरासत उसकी,

पर फिर यह मोबाइल की सियासत किसकी?

यह कैसा मायावी यंत्र है,

जिसने बड़े-छोटे को कर दिया परतंत्र है।

इसे हाथ में लेकर हम क्या मिसालें बनाएंगे,

'मैंने-तूने मोबाइल कितनी देर त्यागा',

क्या यह कहानी आने वाली पीढ़ी को सुनाएंगे।

वास्तविक छोड़ काल्पनिक में ढूंढते मौसम की बहार है,

फिर समझते हैं कि उंगलियों पर हमारे अब संसार है।

फूलों का महकना, चिड़ियों का चहकना,

मौसम का बहकना आज भी बरकरार है।

आज महसूस किया कि दिशाहीन हमने ही किया बच्चों को,

उनकी नहीं प्रकृति से कोई तकरार है।

Thank you.

Similar questions