मंडल बनाने की प्रक्रिया किस रूप में एक श्रमसाध्य कार्य है?
Answers
मंडल बनाने की प्रक्रिया एक श्रम साध्य प्रक्रिया है। मंडल बनाने की प्रक्रिया एक धार्मिक कर्मकांड के रूप में की जाती है। इस प्रक्रिया में चिंतन मनन और ध्यान की कठोर क्रियाएं करनी होती है। इन क्रियाओं को संपन्न करने में कई-कई दिनों का समय लगता है। इसमें कई सप्ताह या कई महीनों का समय भी लग सकता है।
किसी मंडल के निर्माण कार्य में भाग लेने से पहले भिक्षुओं को लंबे समय तक कला और दर्शन शास्त्र का अध्ययन करना होता है। यह अवधि बेहद लंबी होती है जो 3 वर्ष की अवधि भी हो सकती है।
एक मंडल पर एक साथ चार भिक्षुक कार्य करते हैं। मंडल को चार बराबर भागों में बांटा जाता है और हर भिक्षुक को एक सहायक मिलता है। जो रंग भरने के काम में सहायता करता है। इस तरह मुख्य विस्तृत रूपरेखा पर अपना काम जारी करता है। मंडल निर्माण का कार्य केंद्र से बाहर की ओर बढ़ते हुए किया जाता है, इसलिए सबसे पहले वृत्त के बीच एक बिंदु लगाया जाता है। केंद्रीय बिंदु लगाने के बाद मंडल को किसी देव विशेष को समर्पित किया जाता है। इस बिंदु पर आमतौर पर उस देवता की आकृति चित्रित की जाती है। हालांकि कुछ मंडल शुद्ध रूप से ज्यामितिय ही होते हैं, इस तरह मंडल बनाने की प्रक्रिया एक बेहद श्रमसाध्य कार्य है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 5 : “ग्राफिक डिजायन की स्वदेशी परंपराएँ”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
कोलम और अल्पना में क्या अंतर है? रेखाचित्र बनाकर स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/16384782
═══════════════════════════════════════════
किसी अल्पना के सांस्कृतिक पहलू के बारे में 10 पक्तियाँ लिखें।
https://brainly.in/question/16384798