Science, asked by nirmalasahu1282, 3 months ago

मेंडल ने एक मटर के पौधे को क्रॉस किया जिसमें एक मटर के पौधे मे
गोल हरे बीज और अन्य मटर के पौधे में पीले झुरींदार बीज थे। (3)
(i) यह किस प्रकार का क्रॉस है?
(ii) F1 पीढ़ी में किस प्रकार के पौधे प्राप्त होते हैं?
(iii) F2 पीढ़ी में, फेनोटाइप अनुपात 9:3:3:1 है, मेंडल द्वारा
का नियम बताएं​

Answers

Answered by taniya4429
0

Answer:

Answer: मंडल ने अपने प्रयोग में गोल (round) तथा पीले (yellow) बीज वाले पौधों का संकरण (cross), झुर्रादार तथा हरे (green) बीज वाले पौधों से कराया। पर-परागण द्वारा प्राप्त F1 पीढ़ी में उत्पन्न पौधों से प्राप्त सभी बीज गोल तथा पीले रंग के पाए गए क्योंकि गोल आकृति एवं पीला रंग, झुरींदार आकृति एवं हरे रंग पर प्रभावी थे।

Similar questions