Economy, asked by PuneetSahu6678, 1 year ago

माँग की कीमत लोच को परिभाषित कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
2

माँग की कीमत लोच

किसी भी वस्तु के लिए मांग उसकी कीमत के विपरीत दिशा में जाती है| परंतु कीमत में परिवर्तन का प्रभाव सदैव समान नहीं रहता है| कभी-कभी छोटे से कीमत परिवर्तनों के कारण भी मांग , कीमत परिवर्तनों के कारण अधिक प्रभावित नहीं होती है|  अन्य शब्दों में मांग की कीमत लोच वस्तु की मांग की गई मात्रा में प्रति शत परिवर्तन और वस्तु की कीमत में प्रति शत परिवर्तन का अनुपात है |

मांग की लोच सरल शब्दों में

किसी वस्तु की मांग की प्रतिशत परिवर्तन को उस वस्तु की कीमत से प्रतिशत से भाग देने पर प्राप्त भागफल किसी वस्तु के लिए मांग की लोच की कीमत लोच है|

मांग की कीमत लोच का सूत्र

मांग की कीमत लोच- वस्तु की मांगी गई मात्रा में प्रतिशत परिवर्तन / वस्तु की कीमत में प्रतिशत परिवर्तन

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16117127

पूरकों को परिभाषित कीजिए। ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए, जो एक-दूसरे के पूरक हैं l

Similar questions