माँग वक्र D(p) = 10-3p को लीजिए। कीमत पर लोच क्या है?
Answers
Answer:
D(5/3) = 10 - 3(5/3)
= 10 - 5
= 5
hope it will help u
माँग वक्र D(p) = 10-3p को लीजिए। कीमत पर लोच क्या है?
दिए गए प्रश्न में ,
माना ,
D(p) = 10-3p
जब,
P( कीमत)= 5/3
Q=10-3p= 10 -3*(5/3)=5
Q का P के सापेक्ष अवकलन करने पर हम प्राप्त करते है:
ΔQ/ΔP = -3
जैसे की हम जानते है,
मांग की कीमत लोच= वस्तु की मांगी गई मात्रा में प्रतिशत परिवर्तन / वस्तु की कीमत में प्रतिशत परिवर्तन
ED=ΔQ/ΔP.P/Q
-3 ×= (5/3)/5
=-1
मांग की कीमत लोच (ED)=-1
मांग की कीमत लोच वस्तु की मांग की गई मात्रा में प्रति शत परिवर्तन और वस्तु की कीमत में प्रति शत परिवर्तन का अनुपात है |
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16117128
एक वस्तु की माँग पर विचार करें। 4 रुपये की कीमत पर इस वस्तु की 25 इकाइयों की माँग है। मान लीजिए। वस्तु की कीमत बढ़कर 5 रुपये हो जाती है तथा परिणामस्वरूप वस्तु की माँग घटकर 20 इकाइयाँ हो जाती है। कीमत लोच की गणना कीजिए।