Social Sciences, asked by naseemalam9226, 10 months ago

मेग्नेशियम सल्फेट तथा सोडियम सल्फेट के कारखाने कहाँ पर हैं?

Answers

Answered by shishir303
2

मैग्नीशियम सल्फेट तथा सोडियम सल्फेट के कारखाने राजस्थान के डीडवाना और पचपदरा नामक जगह पर स्थित हैं।

मैग्नीशियम सल्फेट एक अकार्बनिक नमक है जिसका उपयोग अनेक तरह की औषधियों के बनाने में किया जाता है। मैग्नीशियम सल्फेट एक सामान्य खनिज दवा है, इसे एप्सोम नमक के नाम से भी जाना जाता है। मैग्निशियम सल्फेट का उपयोग अनेक तरह के औषधीय लोशन बनाने में किया जाता है।

सोडियम सल्फेट का उपयोग कपड़ा रंगाई के उद्योगों में बहुतायत से किया जाता है तथा इसका उपयोग वाशिंग पाउडर बनाने में भी किया जाता है। इसका उपयोग कांच उद्योग आदि में भी किया जाता है। सौंदर्य प्रसाधन सामग्री में भी इसका उपयोग होता है।

Similar questions