Hindi, asked by devenderdevenderjajo, 3 months ago

मुँह मोड़ लेना ' इस मुहावरे का क्या अर्थ है ?​

Answers

Answered by kshamapandey182006
1

Answer:

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ muh modna muhavare ka arth – तिरस्कार करना । ... इस तरह से तिरस्कार करना इस मुहावरे का अर्थ होता है ।

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

मुंह मोड़ लेना मुहावरे का अर्थ है जरुरत के समय किसी का साथ छोड़ देना या तिरस्कार करना ।

वाक्य प्रयोग :

  1. श्याम को व्यापार में घाटा हुआ तो उसके सभी परिवार वालों ने मुंह मोड़ लिया।
  2. खुशहाली के समय सभी आपके साथी होते हैं लेकिन परेशानियों के आते ही हर एक इंसान मुंह मोड़ लेता है।
  3. ऐसे लोगों से दूर ही रहना अच्छा है जो आवश्यकता के समय आप से मुंह मोड़ लें।

व्याख्या:

  • मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ होता है वह वाक्य जो अपने मुख्य अर्थ को छोड़कर अन्य किसी दूसरे अर्थ के लिए रूढ़ हो जाता है। मुहावरों का प्रयोग अधिकतर बोलचाल की बोली में होता है। इनके प्रयोग से वाक्य अधिक आकर्षक बनते हैं। मुहावरे आम बोलचाल की भाषा में प्रयुक्त होते हैं और धीरे-धीरे इनका अर्थ पूर्ण हो जाता है जिससे यह साहित्यिक भाषा में अपना स्थान प्राप्त कर लेते हैं।
  • कुछ अन्य प्रसिद्ध मुहावरे हैं अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना, अक्ल पर पत्थर पड़ जाना, कंगाली में आटा गीला होना, आंखों का तारा होना, अंधे की लकड़ी होना, अपने पैरों पर खड़ा होना, ईद का चांद होना आदि।

#SPJ2

Similar questions