Hindi, asked by aman1148, 1 year ago

मुंह से संबंधित 5 मुहावरे

Answers

Answered by bhatiamona
0

मुंह से संबंधित 5 मुहावरे?

मुंह से संबंधित 5 मुहावरे इस प्रकार होंगे :

मुंह की खाना

अर्थ : हारना, पराजित होना।

वाक्य : 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान ने भारत के हाथों मुंह की खाई।

मुंह मोड़ना

अर्थ : उपेक्षा करना।

वाक्य : सोहनलाल के बुढ़ापे में उसके अपने बेटों ने ही उससे मुंह मोड़ लिया है और वह पैसे-पैसे के लिए मोहताज हो गया है।

मुंह में लगाम ना होना

अर्थ : कोई भी बात बिना सोचे-समझे बोलना।

वाक्य : तुम्हारे मुंह में लगाम नहीं है, कुछ भी बोल देते हो।

मुंह में खून लगना

अर्थ किसी गलत कार्य करने की आदत पड़ जाना।

वाक्य : सरकारी विभागों सरकारी विभागों के अधिकतर अधिकारियों के मुंह में खून लग चुका है और वह रिश्वत लेने के आदी बन गए हैं।

मुंह में पानी आना

अर्थ : किसी पसंदीदा खाद्य पदार्थ को देखकर ललचाना अथवा किसी मनपसंद की वस्तु को देखकर ललचाना।

वाक्य : सामने गरमा गरम भोजन बनता देखकर राजू के मुंह में पानी आ गया।

मुंह में घी शक्कर होना

अर्थ किसी से शुभ बात का बोलना। किसी अच्छे कार्य की कामना करना।

वाक्य : तुम्हारे मुंह में घी शक्कर जो तुमने मेरी नौकरी लगने की बात कही है।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/54942086

निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :

कोख कलंकित करना

https://brainly.in/question/15789294

दिल दुखाना मुहावरा एवं वाक्य

Similar questions